
Gold-Silver Price : शादी विवाह का सीजन चल रहा है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीददारी करना चाहते हैं या आप सोने में निवेश (gold invest) करना चाहते हैं तो यह आपके लिए जरुरी खबर है सोना-चांदी खरीदने से पहले इनकी कीमतें जांचना बहुत जरूरी है. कीमतें लगातार बदलती रहती हैं. इसलिए खरीदने से पहले लोकल मार्केट या ऑनलाइन इनकी कीमतें जरूर चेक कर लें।
सोने की कीमत में हुई बढ़ोत्तरी
सोने की कीमत की बात करे तो भोपाल के सराफा बाजार में कल यानी बुधवार को जो (22K Gold) 22 कैरेट सोना 77,850 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका, वो आज 79,850 रुपए प्रति 10 ग्राम की दर से बिकेगा. वहीं, जो (24K Gold) 24 कैरेट सोना कल 81,740 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका. वो आज 83,840 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से बिकेगा. यानी कुल मिलाकर आज सोने की कीमत में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रहा है।
यह भी पढ़े :- सबके मन को मोहीत करने जल्द आएंगी 90 के दशक की लेजेंड्री Yamaha RX100, कम कीमत में मिलेंगे कई धांसू फीचर्स
जाने आज के चाँदी के दाम
चांदी की कीमतों की बात करे तो बैंक बाजार डॉट काम के अनुसार यदि बात करें चांदी कि तो आज चांदी की कीमत में भी तगड़ा उछाल देखने को मिल रहा है. बता दें कि जो चांदी राजधानी भोपाल, इंदौर और रायपुर के सराफा बाजार में बुधवार को 1,06,000 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही थी, वह आज 1,07,000 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बिकेगी।
यह भी पढ़े :- गेहू चावल की खेती छोड़ करे काली हल्दी की खेती, दोगुना उत्पादन के साथ लाखो का होंगा मुनाफा
जानिए कोनसा है सबसे शुद्ध सोना
जैसा की आप सभी जानते ही है की सोने में आज कल बहुत मिलावट आने लगी है इसीलिए आपको बता दे की 24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं।