
Ladli Behna Yojana : मप्र में हजारो महिलाओ का नाम लाड़ली बहना के लाभ से ख़ारिज, रोज होते है कई आवेदन, देखे पूरी न्यूज़
Ladli Behna Yojana : मप्र में हजारो महिलाओ का नाम लाड़ली बहना के लाभ से ख़ारिज, रोज होते है कई आवेदन, देखे पूरी न्यूज़ मध्यप्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लाड़ली बहना के तहत महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। यह योजना राज्य में महिलाओं की आर्थिक स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। हालांकि, योजना के शुरू होने से अब तक 19 महीनों में शिवपुरी जिले में विभिन्न कारणों से लगभग 9202 महिलाओं को इस योजना से बाहर कर दिया गया है। यह कदम योजना की पात्रता मानदंडों के अनुपालन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है, लेकिन इससे प्रभावित महिलाओं की आर्थिक स्थिति पर असर पड़ सकता है।
19 महीनों में कुल 9202 महिलाओं के नाम ख़ारिज
शिवपुरी जिले में लाड़ली बहना योजना के तहत पिछले 19 महीनों में कुल 9202 महिलाओं के नाम योजना से काटे गए हैं। इनमें से 832 महिलाओं ने स्वेच्छा से योजना छोड़ी, जबकि 383 महिलाओं की मृत्यु के कारण उनके नाम हटाए गए। इसके अलावा, 198 महिलाएं समग्र आईडी में कमी के कारण और 415 महिलाएं आधार से समग्र आईडी लिंक न होने के कारण योजना से बाहर हो गईं।
ये भी पढ़िए- Ertiga का बिस्तर लपेटने आ गयी न्यू Renault Triber, कम कीमत में मिलेंगे बम फीचर्स
4129 महिलाये 2025 में 60 वर्ष की
और बता दे की 4129 महिलाएं ऐसी हैं जो 1 जनवरी 2025 तक 60 वर्ष से अधिक आयु की हो जाएंगी, जिसके कारण उन्हें योजना से हटा दिया गया है। हालांकि, कुछ महीनों पहले पोर्टल खुलने पर जितनी महिलाएं योजना से बाहर हुईं, उतनी ही नई हितग्राही जुड़ गईं। यह योजना 23 से 60 वर्ष तक की विवाहित महिलाओं को लाभ प्रदान करती है, जिससे उनकी आर्थिक स्वावलंबन को मजबूती मिलती है।
ये भी पढ़िए- Aaj ka Rashifal : क्या आपकी भी बदलने वाली है आज किस्मत, देखे आज का राशिफल
रोजाना होते है कई आवेदन
लाड़ली बहना योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए महिलाएं प्रतिदिन महिला बाल विकास कार्यालय और आंगनबाड़ी केंद्रों पर आवेदन कर रही हैं। इसके अलावा, हर मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई में भी इस योजना से जुड़े आवेदनों की संख्या काफी अधिक है। हाल ही में शिवपुरी, पिछोर और कोलारस में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जनसुनवाई के दौरान भी सबसे ज्यादा आवेदन लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं ने दिए थे। यह इस योजना की बढ़ती लोकप्रियता और महिलाओं की आर्थिक स्वावलंबन के प्रति जागरूकता को दर्शाता है।
1 thought on “Ladli Behna Yojana : मप्र में हजारो महिलाओ का नाम लाड़ली बहना के लाभ से ख़ारिज, रोज होते है कई आवेदन, देखे पूरी न्यूज़”