
तगड़ा इंजन दमदार फीचर्स के साथ आ गयी नए गनरेशन की TVS Ronin, देखिये क्या है इसकी कीमत
तगड़ा इंजन दमदार फीचर्स के साथ आ गयी नए गनरेशन की TVS Ronin, देखिये क्या है इसकी कीमत भारतीय ऑटो सेक्टर में आए दिन नई-नई बाइकों का आगमन होता रहता है, इन दिनों टीवीएस कंपनी ने बुलेट को टक्कर देने के लिए नई बाइक रोनिन को लॉन्च किया है। इन दिनों नई TVS रोनिन काफी सुर्खियां बटोर रही है, आज इस लेख में हम आपको नई TVS Ronin के बारे में सारी जानकारी देने जा रहे हैं, जो आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है।
TVS Ronin के सभी फीचर्स
TVS Ronin के फीचर्स की बात करे तो TVS Ronin का डिजाइन मॉडर्न और एडवेंचर-स्टाइल का है। रोनिन में एक ट्रिपल पॉड हेडलाइट डिजाइन दिया गया है, जो न सिर्फ अच्छी लाइटिंग प्रदान करता है, बल्कि बाइक को यूनिक लुक भी देता है।TVS Ronin में एक फुल-डिजिटल मीटर दिया गया है, जो राइडर को सभी जरूरी जानकारियां जैसे स्पीड, फ्यूल लेवल, ट्रिप मीटर, और नेविगेशन सपोर्ट प्रदान करता है। TVS Ronin में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है, जो लॉन्ग राइड्स के दौरान स्मार्टफोन को चार्ज करने में मददगार होता है।
ये भी पढ़िए- रेलवे भर्ती बोर्ड में निकली है 1000 से अधिक पदों पर भर्ती, आवेदन करने की तिथि में बदलाव, देखे पूरी न्यूज़
TVS Ronin की पावर और इंजन
TVS Ronin के दमदार इंजन की बात करे तो TVS Ronin में आपको 225.9 सीसी का दमदार सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 20.1 बीएचपी की पावर और 19.93 एनएम का टॉर्क देता है। इसके अलावा ये TVS Ronin 120 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है, वहीं इसमें आपको 5 मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स मिलते हैं। इसमें आपको 14 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, अगर आप इसे एक बार फुल कर लें तो इस बाइक को आप 546KM तक चला सकते हैं।
ये भी पढ़िए- कौड़िओ के भाव में आज ही घर लाये यह कंटाप Maruti Suzuki Baleno, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स
TVS Ronin की कीमत
TVS Ronin की कीमत की बात करे तो TVS Ronin की कीमत की बात करें तो इस बाइक के टॉप मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 1,49,262 रुपये है।